गुजरात में घुसने की फिराक में ‘शहरी नक्सली’

Last Updated 11 Oct 2022 06:29:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘शहरी नक्सली’अपना चोला बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह राज्य उन्हें बर्बाद कर देगा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

यहां भरूच जिले में देश के पहले ‘बल्क ड्रग पार्क’ की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में यह बात कही और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया। मोदी ने कहा, शहरी नक्सली नए रूप में राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपना चोला बदल लिया है। वह हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी हुई है। इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अर¨वद केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा भी कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, शहरी नक्सली ऊपर से आकर यहां पैर जमाने की कोशिशें कर रहे हैं। हम अपनी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने नहीं देंगे। हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन शहरी नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है। वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं। गुजरात उनके समक्ष कभी अपना शीश नहीं झुकाएगा। गुजरात उन्हें बर्बाद कर देगा।

मोदी ने कहा कि नक्सली मानसिकता वालों ने सरदार सरोवर बांध परियोजना को रोकने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले महीने गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि शहरी नक्सली विकास विरोधी तत्व होते हैं और उन्हें राजनीतिक समर्थन हासिल होता है।

उन्होंने कहा था कि नर्मदा नदी में सरदार सरोवर बांध परियोजना को अभियान चलाकर कई वर्षों तक रोका गया और कहा गया कि इससे पर्यावरण को नुकसान होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी पिछले दिनों आरोप लगाया था कि शहरी नक्सलियों ने इस परियोजना का विरोध किया था। उन्होंने नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को शहरी नक्सल करार दिया था।

बहरहाल, मोदी ने कहा, मैं विशेष रूप से अपने आदिवासी भाइयों से कहना चाहता हूं कि नक्सलवाद की शुरुआत पश्चिम बंगाल, झारखंड बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुई। नक्सलवाद हमारे आदिवासी युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा, वे युवाओं को बंदूक थमाते हैं और उन्हें उकसाते हैं..सभी जगह यह संकट था।

भाषा
भरूच


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment