'आप' की वजह से गुजरात में भाजपा का गढ़ मुश्किल में : केजरीवाल

Last Updated 20 Sep 2022 05:47:50 PM IST

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात, खासकर शहरी इलाकों में आप के बढ़ते प्रभाव से भाजपा भयभीत हो गई है, इसलिए वह लोगों को उनके विरोध में भेज रही है।


अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं जानता हूं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, मेरे और आप के खिलाफ इस तरह के विरोध प्रदर्शन बढ़ने वाले हैं।"

केजरीवाल मंगलवार को वडोदरा हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे, जब उनके आगमन पर चालीस से पचास लोगों के एक समूह ने मोदी समर्थक 'मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए।

उनके मुताबिक शहरी इलाकों में आप के बढ़ते प्रभाव पर यह भाजपा की प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा, "पिछले चुनाव तक राजनीतिक गलियारों में कहा जाता था कि 66 शहरी सीटें बीजेपी के किले हैं, कोई भी पैठ नहीं बना सकता, लेकिन राज्य में आप के प्रवेश और शहरी इलाकों में इसके फैलने से भाजपा का गढ़ मुसीबत में है।"

आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करने का अनुरोध करने वाले नौकरशाहों द्वारा सीईसी को पत्र लिखने पर टिप्पणी करते हुए, केजरीवाल ने कहा, "अगर ये नौकरशाह गंभीर होते तो पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे आंदोलनकारी सरकारी कर्मचारियों को, या सेवानिवृत्त सेना के जवानों या अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए और उनके लिए लड़ाई लड़ने के लिए पत्र लिखते।"

केजरीवाल को लगता है कि भाजपा और कांग्रेस का एक ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी है और वह है आम आदमी पार्टी और इसलिए दोनों एक ही भाषा में आप पार्टी को निशाना बना रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद केजरीवाल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों से वादा किया है कि अगर आप सत्ता में आई तो उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेगी।

आईएएनएस
वड़ोदरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment