कश्मीर में 30 साल बाद सिनेमा की वापसी, खुला पहला Multiplex

Last Updated 20 Sep 2022 03:58:46 PM IST

जम्मू कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स का उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज उद्घाटन किया। इसमें आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग की गई।


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को घाटी में कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स सिनेमा का उद्घाटन किया। सिन्हा ने उद्घाटन समारोह में कहा कि हिंसा और भय के दिन खत्म हो गए हैं। श्रीनगर शहर में मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन इसका सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में डर के दिनों को खत्म करने के लिए युवाओं और अन्य लोगों के लिए मनोरंजन के ऐसे और रास्ते जल्द ही सामने आएंगे।

मल्टीप्लेक्स में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दिखाई गई। इस दौरान लोगों का प्रवेश नि:शुल्क था। मल्टीप्लेक्स व्यावसायिक रूप से 23 सितंबर से शुरू होगा।

उद्घाटन में शामिल होने आए लोगों को फूड कोर्ट और स्टॉल पर मुफ्त खाना परोसा गया।

मंगलवार को मल्टीप्लेक्स में उद्घाटन स्क्रीनिंग में करीब 150 लोग शामिल हुए।

मल्टीप्लेक्स की वापसी 33 साल बाद हुई है। 1990 के दशक की शुरूआत में उग्रवादी हिंसा के बाद कट्टरपंथी आतंकवादी समूह 'अल्लाह टाइगर्स' ने सिनेमा हॉल, ब्यूटी पार्लर, वीडियोज आदि पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स में कुल 520 सीटों की क्षमता वाले तीन सिनेमाघर हैं। स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिसर में फूड कोर्ट हैं।

मल्टीप्लेक्स के मालिक धर विजय जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनेता दिवंगत डीपी धर के बेटे हैं।

विजय के पास पहले श्रीनगर में 'ब्रॉडवे थिएटर' था, जो 1990 के दशक में आग की चपेट में आ गया था।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment