मिशन केरल पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम ?

Last Updated 19 Sep 2022 05:38:50 PM IST

बीजेपी पूरे देश में चुनावी मोड पर एक्टिव है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा रविवार से दो दिवसीय केरल दौरे पर होंगे, इस दौरान केरल बीजेपी को मजबूत करने पर जेपी नड्डा का फोकस होगा। क्योंकि, पिछले दिनों केरल बीजेपी में अनबन की कई खबरें सामने आई थी।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल का दौरा किया था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी की खबरें सामने आई थी। खबरें सामने आई थी कि, इस दौरान मोदी और शाह दोनों ने शीर्ष नेतृत्व को फटकार लगाई थी। साथ ही केरल बीजेपी को मजबूत बनाने पर जोर दिया था।

केरल बीजेपी में कई बार गुटबाजी की खबरें सामने आती रही हैं। 2016 में इतिहास में पहली बार बीजेपी ने केरल में अपनी जड़े जमाने की कोशिश की थी। वहीं 20221 में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा। जब 2021 के विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती हुई, तो 2016 के चुनावों की तुलना में बीजेपी का वोट शेयर 2.60 प्रतिशत घटकर 12.36 प्रतिशत पर पहुंच गया।

जीसके बाद बीजेपी एक्शन मोड में आ गई और मिशन 2024 के लिए कमर कस ली। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को केरल के प्रभारी के रूप नियुक्त किया और अब जेपी नड्डा का दौरा बहुत अहम है। जेपी नड्डा दो दिनों में राज्य के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और केरल बीजेपी में खटपट की खबरों को विराम लगाएंगे।

वहीं केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन भी बीजेपी आलाकमान को संतुष्ट नहीं कर पाए, यानी उनसे जैसे प्रदर्शन की उम्मीद करके बीजेपी ने उन्हें कमान दी थी वो उस पर खरा नहीं उतरे। अब बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व केरल में पार्टी को मजबूत बनाने पर पूरा फोकस कर चुकी है। केरल में बीजेपी का परचम लहराने के लिए मोर्चे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जुट चुके हैं।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment