मवेशी तस्करी मामला : ईडी ने अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन की मां और पत्नी को दिल्ली किया तलब

Last Updated 19 Sep 2022 01:05:42 PM IST

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दागी तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड रह चुके सहगल हुसैन की मां और पत्नी को तलब किया।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

इन दोनों को इस हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में ईडी मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, हुसैन को मिले पैसे का एक हिस्सा उसकी मां और पत्नी के नाम ट्रांसफर कर दिया गया था। इसको लेकर दोनों से पूछताछ की जाएगी।

हुसैन और मंडल दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

अवैध संपत्तियों को मुख्य रूप से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों द्वारा उनकी गिरफ्तारी से पहले ट्रांसफर कर दिया गया था। ईडी अधिकारियों को संदेह है कि यह ट्रांसफर जानबूझकर किया गया।

हाल ही में ईडी सहगल हुसैन को नई दिल्ली ले जाना चाहती थी और वहां उनसे पूछताछ करना चाहती थी। हालांकि, नई दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि चूंकि हुसैन दिल्ली के बजाय पश्चिम बंगाल में एक सुधार गृह में न्यायिक हिरासत में थे, इसलिए उनसे भी पूछताछ पश्चिम बंगाल में ही करनी होगी।



सूत्रों ने कहा कि सहगल हुसैन की मां के नाम की संपत्ति मुख्य रूप से उनके पैतृक जिले मुर्शीदाबाद के साथ-साथ बीरभूम में है, जहां मंडल तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं। अब यह देखना होगा कि क्या वे नई दिल्ली जाते हैं और वहां पूछताछ करने वाली केंद्रीय एजेंसी का सामना करते हैं या इस समन को चुनौती देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment