केरल के गुरुवायूर मंदिर के मुख्य पुजारी बने मॉस्को में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक

Last Updated 19 Sep 2022 12:17:19 PM IST

अगले छह महीनों के लिए 1 अक्टूबर से केरल में गुरुवयूर के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर के मुख्य पुजारी के तौर पर 34 वर्षीय किरण आनंद नंबूथिरी को नियुक्त किया गया है।


गुरुवायूर मंदिर (फाइल फोटो)

नंबूथिरी एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं और चार महीने पहले तक वे और उनकी पत्नी मानसी मास्को में एक क्लिनिक चला रहे थे। तब उन्होंने मंदिर में शीर्ष पद के लिए आवेदन किया था।

आवेदन करने वाले 41 आवेदकों में से 39 को मंजूरी दे दी गई। छह महीने की अवधि के लिए मुख्य पुजारी कौन होना चाहिए, यह तय करने के लिए ड्रा निकाला गया, जिसमें नंबूथिरी का नाम आया।

नंबूथिरी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। मैं इसके बारे में वास्तव में प्रसन्न हूं और अब यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी होगी। मुझे विश्वास है कि भगवान गुरुवायूर अप्पन मेरी मदद करेंगे।

नंबूथिरी कक्कड़ ओथिक्कन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह यहां 30 सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment