मोहाली में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के स्नान का बनाया वीडियो वायरल हुआ, 8 ने की खुदकुशी की कोशिश

Last Updated 18 Sep 2022 10:45:46 AM IST

पंजाब के मोहाली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में कुछ छात्राओं का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया गया।


पंजाब : गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के स्नान का वीडियो वायरल, 8 ने की खुदकुशी की कोशिश

इसका खुलासा तब हुआ, जब शिमला में बैठे एक पुरुष ने उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दी। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रही एक छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया।

छात्राओं को जैसे ही इस घटना का पता चला, यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया। छात्राओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हॉस्टल में रहने वाली आठ छात्राओं ने इंटरनेट पर अपना वीडियो देखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कॉलेज प्रबंधन छात्राओं पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज न कराने का दबाव बना रहा है।



छात्राओं का कहना है कि इस मामले को पहले भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

भारी हंगामे के दौरान छात्राओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment