अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में फरार आरोपी शहीम अहमद के खिलाफ जांच एजेंसी एनआईए ने नगद इनाम घोषित किया है।
 |
एनआईए ने बताया कि शहीम की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। 21 जून को अमरावती में उमेश कोल्हे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती के जाकिर कॉलोनी निवासी शहीम अहमद हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार है। एनआईए ने शहीम अहमद की गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह की सूचना देने पर दो लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। वहीं उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में एनआईए अब तक दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले में में 21 जून को 50 साल के दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की उनके घर के पास गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उमेश कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद मुख्य आरोपी यूसुफ खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दो जुलाई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर धारा 120 बी, 302, 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया था।
| | |
 |