प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड के एक आरोपी का भाई गिरफ्तार

Last Updated 12 Sep 2022 11:14:39 AM IST

भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा के नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड मामले में एक आरोपी के भाई को भाजपा के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।


प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड के एक आरोपी का भाई गिरफ्तार

पुलिस ने यह जानकारी दी। भाजपा कार्यकर्ता ने उस पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी शफीक के छोटे भाई सफरीद को गिरफ्तार किया गया है।

बेल्लारे के एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत राय ने शिकायत की थी कि सफरीद ने उन्हें फोन पर अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी।

सूत्रों ने बताया कि सफरीद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का कार्यकर्ता है और प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड मामले में गिरफ्तार शफीक का छोटा भाई है। उसके पिता इब्राहिम मृतक प्रवीण के पोल्ट्री फार्म में एक सफाईकर्मी थे।

भाषा
मंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment