पुणे में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव, पेड़ गिरने की भी सूचना

Last Updated 12 Sep 2022 09:15:01 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे 25 स्थानों पर जलभराव हो गया।


जलभराव (फाइल फोटो)

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली. हालांकि, इससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शनिवार शाम 5.30 बजे तक पाशन और मगरपट्टा में क्रमश: 55.8 मिलीमीटर और 55.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। अधिकारी के मुताबिक, आईएमडी ने अगले दो दिनों में घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “चंदननगर, कोथरुड, पौड रोड, पाशन, वानवाड़ी, बीटी कावड़े रोड, कटराज गार्डन, स्वारगेट में जलजमाव की समस्या पैदा हुई। वहीं, पाशन, कोंढवा, पुणे स्टेशन और यरवडा में पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। पाशन के पंचवटी में पेड़ गिरने से दो वाहन उसकी चपेट में आ गए। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment