रश्मि शुक्ला पर केस के लिए केंद्र की अनुमति मांगी
Last Updated 10 Aug 2022 09:44:28 AM IST
मुंबई पुलिस ने यहां एक अदालत में कहा है कि उसने आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर एक कथित फोन टैपिंग मामले में मुकदमे के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी है।
![]() रश्मि शुक्ला पर केस के लिए केंद्र की अनुमति मांगी |
मुंबई की कोलाबा पुलिस मामले में जांच कर रही है। उसने इस साल अप्रैल में शुक्ला के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।
हालांकि मामले में सुनवाई कर रही मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्ला पर अभियोजन की अनुमति नहीं होने की स्थिति में अब तक आरोपपत्र पर संज्ञान नहीं लिया है।
पुलिस ने छह अगस्त को अदालत से कहा था कि उन्होंने शुक्ला के खिलाफ मामले में सीआरपीसी के संबंधित प्रावधानों के तहत केंद्र से मंजूरी मांगी है।
| Tweet![]() |