PM मोदी ने परिवारवाद के बहाने तेलंगाना के सीएम KCR पर साधा निशाना, औवेसी के गढ़ में की योगी की तारिफ

Last Updated 26 May 2022 04:26:29 PM IST

पीएम मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं, जहां बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। हैदराबाद में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा।


तेलंगाना में परिवारवाद के बहाना KCR पर बरसे मोदी

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना को परिवार शासन और तुष्टीकरण से मुक्त कराने का आह्वान किया।

बेगमपेट हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वंशवादी राजनीति और परिवार केंद्रित दल देश के लोकतंत्र और युवाओं की सबसे बड़ी दुश्मन हैं।



उन्होंने तेलंगाना के लोगों से परिवार केंद्रित दलों के शासन को समाप्त करने के लिए आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि इससे राज्य के तेजी से विकास के द्वार खुलेंगे।

उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में परिवर्तन निश्चित है और राज्य में भाजपा निश्चित रूप से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि तेज धूप में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह दर्शाता है कि पार्टी की मेहनत रंग ला रही है।

उन्होंने टीआरएस का नाम लिए बिना कहा, "वे तेलंगाना को तुष्टिकरण का केंद्र बनाना चाहते हैं, हम तेलंगाना को एक प्रौद्योगिकी केंद्र बनाना चाहते हैं। वे पारिवारिक शासन जारी रखना चाहते हैं, हम 21वीं सदी की सोच के अनुरूप और तेलंगाना के युवाओं के साथ काम करके तेलंगाना को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश को बांटने की साजिश रची और तेलंगाना पर दमन के साथ शासन करने का सपना देखा, वे न तो आजादी के समय सफल हुए और न ही अब सफल होंगे। उन्होंने कहा, "भाजपा की लड़ाई इन साजिशों और इस सोच के खिलाफ है।"

मोदी ने कहा कि तेलंगाना के उज्‍जवल भविष्य के लिए तेलंगाना आंदोलन के दौरान हजारों लोगों ने संघर्ष किया।

उन्होंने कहा, "देश ने देखा है कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टी सत्ता में आती है, तो भ्रष्टाचार उसकी सबसे बड़ी पहचान बन जाता है। तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि परिवार केंद्रित दल खुद को कैसे विकसित करते हैं, अपने सदस्यों का खजाना भरते हैं और गरीबों के लिए कोई चिंता नहीं है। उनकी राजनीति केवल यह सुनिश्चित करने के लिए है कि एक परिवार सत्ता में रहे और लूट जारी रहे और इसके लिए वे समाज को विभाजित करने की योजना बना रहे हैं। वे चाहते हैं कि समाज पिछड़ा रहे ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।"

पीएम मोदी ने भरी सभा में कहा कि, ”मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं। उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए। आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं।”

मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के नाम बदल दिए और कहा कि 'आप लोगों के दिल से हमारा नाम नहीं मिटा सकते।'

यह कहते हुए कि भाजपा तेलंगाना और उसके लोगों, विशेषकर युवाओं की क्षमता से अवगत है, उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में विकास की तेज गति चाहती है। उन्होंने कहा, "तेलंगाना को एक प्रगतिशील और ईमानदार सरकार की जरूरत है और केवल भाजपा ही इसे प्रदान कर सकती है।"

मोदी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कथित अंधविश्वास को लेकर भी उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम तेलंगाना को अंधविश्वासी लोगों से बचाना चाहते हैं। 21वीं सदी में वे अंध विश्वास के गुलाम बन गए हैं और वे किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।"

आईएएनएस/भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment