टीएमसी ने कीर्ति आजाद को पार्टी का गोवा प्रभारी नियुक्त किया

Last Updated 04 May 2022 03:58:44 PM IST

तृणमूल कांग्रेस टीएमसी ने क्रिकेटर व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी का गोवा का प्रभारी नियुक्त किया है।


कीर्ति आजाद बने TMC के गोवा इकाई के प्रभारी (फाइल फोटो)

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कीर्ति आजाद को टीएमसी द्वारा तत्काल प्रभाव से गोवा इकाई का राज्य प्रभारी नियुक्त किया जाता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा में लोकसभा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से गोवा का राज्य अध्यक्ष नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

दरअसल हाल में गोवा टीएमसी प्रमुख किरण कंडोलकर की पत्नी कविता ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने हाल ही में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसके बाद ही टीएमसी ने गोवा राज्य समिति का तुरंत पुनर्गठन करने का ऐलान किया था। हालांकि सांसद महुआ मोइत्रा की जगह लेंगे।

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे हैं। भागवत झा कांग्रेस पार्टी से बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि कीर्ति आजाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत बीजेपी से की थी। लेकिन बाद में किटी आजादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे जिसके बाद पिछले साल नवंबर में उन्होंने टीएमसी में शामिल होने का ऐलान किया था।

उल्लेखनीय है कि गोवा में ममता बनर्जी की टीएमसी ने एमजीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जिसमें टीएमसी की बुरी तरह हार हुई थी। 40 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 20 सीटें जीतकर एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में वापसी की है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment