राज्यपाल धनखड़ अभिभाषण न दे सके

Last Updated 08 Mar 2022 05:38:07 AM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को उस वक्त अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला, जब हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में हुई कथित हिंसा को लेकर भाजपा के विधायकों के विरोध के कारण राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपना उद्घाटन अभिभाषण नहीं दे सके।


राज्यपाल धनखड़ अभिभाषण न दे सके

अपराह्न दो बजे सदन में पहुंचे राज्यपाल अपना अभिभाषण नहीं दे सके, क्योंकि भाजपा विधायक निकाय चुनावों में हिंसा के कथित पीड़ितों की तस्वीरें और पोस्टर लेकर आसन के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

धनखड़ ने दो बार भाजपा विधायकों से आग्रह किया कि वे कार्यवाही शुरू होने दें, लेकिन भाजपा सदस्य नहीं माने।

प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने सदन में ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।

राज्यपाल जैसे ही सदन से जाने लगे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने उनसे रुकने का आग्रह किया। इसके बाद धनखड़ ने एक बार फिर भाजपा सदस्यों से शांत होने तथा कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन भाजपा सदस्यों ने एक न सुनी।

टीएमसी सदस्यों ने भी 2:26 बजे के बाद से भाजपा विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिये।

प्रदर्शन से नाराज धनखड़ ने तीन बार सदन से जाने की कोशिश की लेकिन टीएमसी विधायकों ने उन्हें रोक लिया।

सदन में यह हंगामा दोपहर तीन बजे तक चलता रहा। वित्तीय पीठ के बार-बार अनुरोध के बाद धनखड़ ने अपना अभिभाषण सदन के पटल पर रखा और वहां से चले गए।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment