हिंदू संत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 30 Dec 2021 03:29:18 AM IST

पुणे पुलिस ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हिंदू संत कालीचरण महाराज, दक्षिणपंथी नेता मिलिंद एकबोटे और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


हिंदू संत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगल सेनापति अफजल खान को मारे जाने की घटना का जश्न मनाने के लिए एकबोटे के समस्त हिंदू आघाड़ी संगठन ने महाराष्ट्र में 19 दिसम्बर को ‘शिव प्रताप दिन’ कार्यक्रम का आयोजन किया था।

पुलिस के अनुसार, इस कार्यक्रम में कालीचरण महाराज, एकबोटे, कैप्टन दिगेंद्र कुमार (सेवानिवृत्त) और अन्य लोग शामिल हुए थे।

पुलिस निरीक्षक (अपराध) हषर्वर्धन गडे ने कहा कि कैप्टन कुमार करगिल युद्ध के नायक हैं, जिन्हें करगिल युद्ध में साहसिक कार्यों के लिए ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि खड़क थाने में कालीचरण महाराज, एकबोटे, कैप्टन कुमार और तीन अन्य के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment