हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया

Last Updated 15 May 2021 05:11:07 PM IST

हरियाणा में ब्लैक फंगस के 27 मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया गया है।


हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)

अब प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के रोगी का निदान होता है तो इसकी सूचना स्थानीय जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को देनी होगी, ताकि बीमारी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।

विज ने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए रोहतक में पीजीआईएमएस के वरिष्ठ डॉक्टर राज्य में कोरोना वायरस का इलाज कर रहे सभी डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे और उन्हें बीमारी के इलाज की जानकारी देंगे।

भारत में COVID-19 महामारी ने ब्लैक फंगस को एक खतरनाक बीमारी का रूप दे दिया है। यहां तक ​​कि इसकी चपेट में आकर कुछ लोगों की जान भी चली गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लैंक फंगल इंफेक्शन किसी व्यक्ति को अपनी चपेट में लेता है तो उसकी आंखों पर भी प्रभाव पड़ सकता है। ब्लैंक फंगल इंफेक्शन के कारण आंखों में सूजन और रोशनी भी कमजोर पड़ सकती है। ब्लैंक फंगल इंफेक्शन की वजह से गाल की हड्डी में दर्द हो सकता है। यह इस फंगल इंफेक्शन के शुरुआती लक्षण है। इसके अलावा आंखों का लाल होना भी इस फंगल इंफेक्शन के मुख्य लक्षणों में से एक है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment