ममता सभी अत्याचारों के खिलाफ ‘अकेले’ लड़ रही हैं: जया बच्चन

Last Updated 05 Apr 2021 05:38:28 PM IST

समाजवादी पार्टी की सांसद और जानी-मानी अदाकारा जया बच्चन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक ऐसी महिला के तौर पर तारीफ की जो सभी अत्याचारों के खिलाफ ‘अकेले’ लड़ रही हैं।


समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक प्रेस वार्ता को संबोधित करती हुई।

साथ में बच्चन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए प्रचार करने आई हैं। यादव ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के आठ चरणों में हो रहे चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन किया है।
जया बच्चन ने कहा, ‘‘मैं ममता जी को बहुत पसंद करती हूं और उनका सम्मान करती हूं। वह अकेली महिला हैं जो सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सिर टूटा, पैर टूटा, लेकिन वे बंगाल को आगे ले जाने और दुनिया में एक सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाने के लिए उनका दिल, दिमाग और दृढता को नहीं तोड़ पाए।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘वह जो चाहती हैं, उसे पूरा करती हैं। बंगाल उनके नेतृत्व में और विकास करेगा।’’

सपा के अलावा, राकांपा, शिवसेना, राजद और जेएमएम जैसी पार्टियों ने टीएमसी का समर्थन किया है। वहीं वाम मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन करके यह चुनाव लड़ रहे हैं।
जया बच्चन को 2019 तक कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नियमित रूप से आमंत्रित किया जाता रहा है। उनके मुख्यमंत्री बनर्जी से अच्छे संबंध हैं। हालांकि उन्होंने बयान के बाद पत्रकारों के सवाल नहीं लिए।
अपनी बंगाली जड़ों का हवाला देते हुए जया बच्चन ने कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘बंगाली कभी भी अपना सिर धमकी या डर के आगे नहीं झुकाते हैं।’’
बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि बंगालियों को किस तरह से डराया जा रहा है।
जाहिर तौर पर भाजपा पर बंगाल को धार्मिक लाइन पर बांटने का आरोप लगाते हुए सपा नेता ने कहा, ‘‘हमें रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गईं इन पंक्तियों को याद रखना चाहिए कि ‘बंगालीर प्राण बंगालीर मौन बंगालीर घरे जोतो भाई बोन एक होक एक होक हैं भगवान’।’’
इन पंक्तियों का मोटा-मोटा अनुवाद है- बंगाल के मस्तिष्क और आत्मा को कभी नहीं तोड़ा जा सकता है, हर बंगाली घर में भाइयों और बहनों के बीच के बंधन को कभी नहीं तोड़ा जा सकेगा।
जया बच्चन ने यह भी कहा, ‘‘मेरा धर्म मुझसे न छीनो, मेरा लोकतंत्र और मेरे लोकतांत्रिक अधिकार मुझसे नहीं छीनो। और जब मैं ‘मैं’ कहती हूं तो मैं सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करती हूं।’’
दिल्ली से भाजपा के प्रचारकों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के बाहरी होने के तंज की ओर इशारा करते हुए जया बच्चन ने कहा, ‘‘मैं बंगाली हूं लेकिन राज्य से बाहर पैदा हुई। शादी से पहले मेरा उपनाम भादुड़ी था।’’
उन्होंने दावा किया कि बनर्जी बंगाल के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और कहा कि उनकी आलोचना करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘वह बंगाल के लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ रही हैं। यह महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है। जो उनकी आलोचना करते हैं, उनके लिए मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगी, शर्म करो, शर्म करो!’’
वह मंत्री और टॉलीगंज से टीएमसी उम्मीदवार और अनूप बिस्वास के लिए रोड शो में हिस्सा लेंगी और पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment