जम्मू कश्मीर: कोरोना संक्रमित फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती,बेटे ने किया ट्वीट

Last Updated 03 Apr 2021 01:51:54 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. फारुक अब्दुल्ला को चिकित्सकों की सलाह पर यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती (फाइल फोटो)

फारुक के पुत्र उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा कि उनके पिता को डॉक्टरों की सलाह के बाद बेहतर निगरानी के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमर ने कहा, ‘‘लोगों के दिखाए गए प्यार और दुआओं के लिए हमारा परिवार हर किसी का आभारी है।’’      

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक (85) मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे। शुरुआत में वह घर पर पृथक-वास में थे लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए उन्हें एक अस्पताल में भेजने का फैसला किया।      

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने फारुक के संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।      

फारुक ने दो मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली थी।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment