अमित शाह बोले- भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहतीं हैं ममता बनर्जी

Last Updated 21 Mar 2021 02:30:13 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी अपने भतीजे को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहतीं हैं।


गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री ने इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "ममता बनर्जी अपने भतीजे को बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहतीं हैं। जबकि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं। अगर आप सोनार बांग्ला चाहते हैं तो भाजपा की सरकार बनाना होगा।"



अमित शाह ने कहा, "मैं आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी। लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया। यहां हर काम के लिए कट मनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है। ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ!"

गृहमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये जो तुष्टीकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment