गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरन की मौत का मामला एनआईए को सौंपा

Last Updated 20 Mar 2021 04:26:40 PM IST

ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरन का शव नदी किनारे पाया गया था।


मनसुख हिरन(फाइल फोटो)

अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एसयूवी हिरन का था।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरन की मौत की जांच एनआईए को सौंपी है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अभी तक मामले की जांच कर रहा था।

हिरन पांच मार्च को मुंबई के पास एक नदी किनारे मृत पाए गए थे। उनकी पत्नी ने अपने पति की संदिग्ध तरीके से हुई मौत में वाजे के संलिप्त होने के आरोप लगाए हैं।

एनआई की टीम ने शनिवार को सुबह जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास क्राइम सीन को रीक्रिएट किया, जहां खड़ी एक एसयूवी से 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरे पत्र की बरामदगी हुई थी।

अम्बानी के घर के निकट एक स्कॉर्पियो कार 25 फरवरी को खड़ी मिली थी जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं और धमकी भरा एक पत्र भी था। एनआईए ने गत शनिवार को इस मामले में वाजे को गिरफ्तार किया था और उन्हें बाद में निलंबित कर दिया गया।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment