बंगाल में फर्जी आधार कार्ड के साथ दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

Last Updated 18 Mar 2021 08:01:00 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाईअड्डे से उत्तर प्रदेश के पते के साथ जाली आधार कार्ड लेकर जा रहे दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया। बिना किसी दस्तावेज के यात्रा करने के आरोप में दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।


पुलिस के अनुसार, चीनी नागरिकों की पहचान नव जंग जुंग और काई लेंग के रूप में की गई है। दोनों आंध्र प्रदेश के तिरुपति जा रहे थे।

दोनों चीनियों को पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हिरासत में लिया, जो हवाई अड्डों पर सुरक्षा का प्रबंधन करते हैं। उनकी हरकतों को संदिग्ध पाते हुए सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया। बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।

जांच के दौरान, यह पाया गया कि दोनों के पास उत्तर प्रदेश का जाली आधार कार्ड था।

पुलिस के मुताबिक, दोनों सोमवार को नेपाल से भारत आए थे और रात भर बागडोगरा के एक होटल में रुके थे। वे सुबह एयरपोर्ट पहुंचे थे।
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment