खट्टर सरकार का पूर्व प्रचार सलाहकार गिरफ्तार

Last Updated 09 Mar 2021 05:34:22 PM IST

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पूर्व प्रचार सलाहकार और यूट्यूब गायक जय भगवान मित्तल उर्फ रॉकी मित्तल को पुलिस ने 6 साल पुराने एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।


हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पूर्व प्रचार सलाहकार और यूट्यूब गायक जय भगवान मित्तल उर्फ रॉकी मित्तल (file photo)

खुद को 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त' कहने वाले मित्तल को पुलिस कैथल शहर ले गई है। यहां मित्तल के खिलाफ जज के साथ दुर्व्यवहार करने और उत्पीड़ित करने का मामला दर्ज है। यह मामला 18 मई, 2015 को हुई कमीशन एजेंट मुनीश मित्तल की हत्या से जुड़ा है।



हत्या के बाद कमीशन एजेंटों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क जाम कर दी थी। तभी वहीं से एक जज अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। विरोध प्रदर्शन में शामिल मित्तल ने कथित तौर पर जज के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की। जज की शिकायत पर पुलिस ने मित्तल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बता दें कि कैथल निवासी रॉकी मित्तल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गाना बनाकर मशहूर हुए थे। वहीं पिछले साल दिसंबर के महीने में राज्य सरकार ने उन्हें बिना कारण बताए विशेष प्रचार सेल के अध्यक्ष पद से हटा दिया था।

इसे लेकर मित्तल ने दावा किया था कि उन्हें पद से इसलिए हटा गया, क्योंकि "वह किसानों के खिलाफ गीत नहीं बना रहे थे।"

 

 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment