मुंबई में नेपाली गैंगस्टर से 14 किलो चरस बरामद

Last Updated 09 Mar 2021 06:42:03 PM IST

मुंबई पुलिस की कांदिवली स्थित एंटी-नारकोटिक्स टीम ने एक नेपाली गैंगस्टर से 14 किलो चरस बरामद किया है, जिसकी कीमत 2.80 करोड़ रुपये है।


मुंबई में नेपाली गैंगस्टर से 14 किलो चरस बरामद

एएनसी इंस्पेक्टर सतीश तवारे ने बताया, "एक नेपाली गिरोह के सदस्य संजय गांधी नेशनल पार्क के पास चरस बेचने के लिए बोरिवली की जानकारी मिली और अधिकारियों ने नेपाली लोगों को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा और बाद में उन पर धावा बोल दिया।



छानबीन में उसके पास से 14 किलो चरस मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है और उसके स्थानीय संपर्को और सहयोगियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

तस्कर की पहचान दक्षिण-मध्य नेपाल के बारा जिले के 23 वर्षीय प्रबीज महाजन अंसारी के रूप में हुई है। फिहलाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment