कृषि बिल के खिलाफ शहीद भगत सिंह के गांव में CM अमरिंदर सिंह का धरना

Last Updated 28 Sep 2020 01:08:47 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को भगत सिंह की जन्मस्थली नवांशहर में खटकर कलां गांव से विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि "पंजाब के किसानों और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए डिजाइन" किए गए इन कानूनों को रद्द कराने लिए पंजाब सरकार कानूनी मदद लेने के अलावा भी अन्य विकल्प तलाश रही है।

मुख्यमंत्री ने भगत सिंह की 113 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इन 'सख्त' कानूनों के खिलाफ धरना देने बैठे।

एआईसीसी के महासचिव और राज्य मामलों के प्रभारी हरीश रावत, राज्य पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ समेत कई कैबिनेट मंत्री भी इस मौके पर मौजूद थे।

अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कृषि बिलों को "दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला" बताया। साथ ही कहा कि उनकी सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य कानूनों में संभावित संशोधन समेत सभी विकल्प तलाश रही है।
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment