महाराष्ट्र की स्टील फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत

Last Updated 14 Jul 2020 04:32:35 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली इलाके में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में मंगलवार सुबह विस्फोट हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।




पुलिस इंस्पेक्टर धनाजी क्षीरसागर के मुताबिक, इंडियन स्टील वर्क्‍स लिमिटेड संयंत्र में विस्फोट हो गया, जिससे तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई।

क्षीरसागर ने कहा, "शुरुआती जांच में पता चला कि कच्चे इस्पात को पिघलाने की प्रक्रिया के दौरान एलपीजी सिलिंडर से गैस लीक हुआ और उसके बाद सिलिंडर में विस्फोट हो गया।"

इस हादसे में मरने वालों की पहचान प्रमोद डी. शर्मा (30) और दिनेश डब्ल्यू. चव्हाण (55) के रूप में हुई। बुरी तरह जख्मी कामगार सुभास डी. वनजाले को नवी मुंबई (ठाणे) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट इतना जबर्दस्त हुआ कि दोनों कामगारों के शव उड़कर दूर जा गिरे आस-पास के मकान हिल गए।

इस इस्पात कंपनी की शाखाएं इटली, तुर्की, पोलैंड, लिथुआनिया और सिंगापुर में भी हैं।

आईएएनएस
रायगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment