तेलंगाना में पानी-पूड़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार

Last Updated 27 May 2020 04:23:59 AM IST

तेलंगाना के आदिलाबाद कस्बे में सोमवार की रात पानी-पूड़ी खाने से कम से कम 40 बच्चे बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी।


तेलंगाना में पानी-पूड़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार

बीमार हुए बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच की है। इन सभी का उपचार हैदराबाद से लगभग 300 किलोमीटर दूर राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा है।


रिम्स के निदेशक बलराम बनोथ ने कहा कि दो बच्चों की हालत गंभीर, लेकिन नियंत्रण में है। बाकी बच्चे खतरे बाहर हैं। इनकी हालत सुधरने में 24 घंटे लग सकते हैं।

पुलिस के मुताबिक, खुर्शीद नगर और सुंदराया नगर के बच्चों ने सड़क किनारे एक रेहड़ी पर बिकती पानी-पूड़ी खाई थी। खाने के बाद उन्हें उल्टियां आने लगीं। तीन बड़े बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। बीमार होने वाले बच्चों की संख्या धीरे-धीरे 40 तक पहुंच गई। इन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।



नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि रेहड़ी पर पानी-पूड़ी बेचने वाले ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment