राज ठाकरे की मनसे लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

Last Updated 30 Sep 2019 04:18:15 PM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) राज्य में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उतरेगी। पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को यह घोषणा की।


मनसे प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)

पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राज ठाकरे ने कहा, "हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।"

हालांकि, मनसे कितनी सीटों पर लड़ेगी, यह खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 125 सीटों पर मुकाबला करने की तैयारी है।

यह बात भी अभी तक साफ नहीं है कि क्या पार्टी किसी के साथ गठबंधन करेगी या अकेले मैदान में उतरेगी।

हालांकि, इसे लेकर भी पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि वे इतनी सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे कि किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में वे 'किंग-मेकर' की भूमिका निभा पाएंगे।



राज ठाकरे ने इस साल के लोकसभा चुनाव में उस वक्त सभी को चौंका दिया था, जब उनकी पार्टी चुनाव मैदान में नहीं उतरने के बावजूद, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरुद्ध माहौल बनाने में जी-जान से जुट गई थी। राज की रैलियों में उच्च तकनीक का इस्तेमाल हुआ था और उनके हिंदी भाषणों के वीडियो दूसरे राज्यों में भी भेजे गए थे।

राज ने उस दौरान 'लाव रे वीडियो' (वीडियो चला) कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के खिलाफ अभियान चलाया था।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment