8 दिनों में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

Last Updated 09 Jul 2019 09:34:35 AM IST

पिछले आठ दिनों में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की है, जबकि मंगलवार को 5,694 लोगों का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।


अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 1,11,699 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। 45 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी।

पवित्र गुफा कश्मीर के हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण सोमवार को यात्रा निलंबित रहने के बाद, मंगलवार को यत्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति मिली।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मंगलवार को श्रद्धालु भगवती नगर यात्री निवास से दो सुरक्षा काफिले में रवाना हुए। इनमें से 1,967 यात्री बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 3,997 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं।"

यात्री पवित्र गुफा के लिए या तो बालटाल आधार शिविर से जा रहे हैं या पारंपरिक पहलगाम आधार शिविर से जा रहे हैं।

दोनों आधार शिविरों में तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं।

जनता की मांगों के बाद, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिक यातायात के आवागमन पर प्रतिदिन दो घंटे के लिए प्रतिबंध है।

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए यह प्रतिबंध जरूरी है।

पवित्र गुफा की खोज 1850 में एक मुस्लिम चरवाहे बूटा मलिक द्वारा की गई थी।

 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment