भाजपा में शामिल होंगे निलंबित तृणमूल विधायक शुभ्रांशु रॉय, कहा- अब खुलकर लूंगा सांस

Last Updated 25 May 2019 09:50:18 AM IST

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह ‘नई पारी’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘खुलकर सांस’ ले सकेंगे।


शुभ्रांशु रॉय (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह ‘‘नई पारी’’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘‘खुलकर सांस’’ ले सकेंगे।      

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को रॉय को पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर छह साल के लिए निलंबित कर दिया था।      

बीजपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘अब, मैं खुलकर सांस लूंगा। तृणमूल में कई लोगों का दम घुट रहा है।’’ उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता ‘‘उनके पदचिन्हों पर’’ चलेंगे।      

शुभ्रांशु रॉय ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है.. मैं दो तीन दिन में भाजपा में शामिल होऊंगा।’’

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य में 18 सीटों पर जीत हासिल की है।

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment