आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव: नायडू देंगे इस्तीफा, जगनमोहन रेड्डी 30 मई को सीएम पद की लेंगे शपथ

Last Updated 23 May 2019 03:04:58 PM IST

वाई एस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में 30 मई को तिरुपति में शपथ लेंगे। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


फाइल फोटो

सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों की मतगणना के  रुझान में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी की पराजय के संकेत को देखते हुए  मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गुरुवार शाम को अपना इस्तीफा देंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नायडू राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

वाई एस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में 30 मई को तिरुपति में शपथ लेंगे। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 175 सदस्यीय विधानसभा में 152 सीटों पर बढ़त के साथ भारी जीत की ओर अग्रसर है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता उमारेड्डी वेंकटेश्वरलू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक शनिवार होगी, जिसमें जगनमोहन रेड्डी को नेता चुना जाएगा।

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment