जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर जाली नोट बरामद
Last Updated 11 Mar 2019 06:16:49 AM IST
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट 10 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट और दो किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
![]() जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट 10 लाख रुपए मूल्य के जाली नोटों के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार। |
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डाब्बी गांव निवासी मोहम्मद जफर खान को शनिवार शाम पुंछ जिले के बलाकोट इलाके में एलओसी बाड़ गेट पार करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने गिरफ्तारी को एक ‘बड़ी सफलता’ करार देते हुए कहा कि खान के बैग से हेरोइन के साथ 2,000 रुपये और चलन से बाहर हुए गये 500 रुपए के 400 जाली नोट बरामद हुए।
| Tweet![]() |