हम कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने गए थे : सीबीआई

Last Updated 04 Feb 2019 04:33:00 AM IST

सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के आवास पर उनसे चिटफंड मामले में पूछताछ करने गए थे और ‘अगर वह हमारा सहयोग नहीं करते तो हम उन्हें हिरासत में लेते।’


सीबीआई अधिकारी को कोलकाता पुलिस गिरफ्तार करके ले जाती हुई।

कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश ने उस समय अप्रत्याशित मोड़ ले लिया जब उन्हें पुलिस प्रमुख के आवास में प्रवेश करने से रोका गया।

तेजी से हो रहे इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम पुलिस प्रमुख के आवास पर जांच के लिए पहुंचे थे। और अगर वह हमारा सहयोग नहीं करते तो हम उन्हें हिरासत में लेते।’ उनसे जब पुलिस अधिकारियों द्वारा सीबीआई कार्यालयों की घेराबंदी और उनके खुद के घर की घेराबंदी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे भी हिरासत में लिया गया और मेरे घर के बाहर पुलिस अधिकारी खड़े हैं।’

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों को पूछताछ के बाद थाने से जाने दिया गया है। त्रिपाठी ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि वह यहां एक गुप्त अभियान के लिए आए थे। हमें नहीं पता कि यह किस तरह का अभियान है। बाद में शाम में केंद्रीय बल कोलकाता के सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जिसकी घेराबंदी शहर की पुलिस पहले ही कर चुकी है।’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment