महाराष्ट्र : स्कूली बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में मिला सांप

Last Updated 31 Jan 2019 04:31:58 PM IST

एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मिड डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


स्कूली बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में मिला सांप

खिचड़ी में सांप के मिलने की यह घटना बुधवार को गरगवान जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मिल परोसने के दौरान सामने आई। इस स्कूल में पहली से पांचवी तक में 80 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। यह स्कूल नांदेड़ से 50 किमी दूर स्थित है।

स्कूल के कर्मचारियों ने जैसे ही खिचड़ी परोसना शुरू किया, वे खिचड़ी के बड़े पात्र में सांप को देखकर हैरान रह गए।

इस घटना की पुष्टि करते हुए नांदेड़ जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रशांत दिगरास्कर ने कहा कि सांप का पता चलने के बाद भोजन सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया जिससे ज्यादातर बच्चे भूखे रह गए।



दिगरास्कर ने आईएएनएस से गुरुवार को कहा, "हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। डीईओ से एक दल जांच के लिए आज गांव गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति ने खिचड़ी बनाने का ठेका स्थानीय समूहों या गैर सरकारी संगठनों को दिया है।

आईएएनएस
नांदेड़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment