पाटीदार आरक्षण नेता हार्दिक पटेल ने रचाई शादी

Last Updated 27 Jan 2019 06:50:55 PM IST

कांग्रेस समर्थित पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ रविवार को शादी के बंधन में बंध गए।




हार्दिक पटेल ने किंजल पारिख के साथ शादी की

गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के दिगसर गांव के एक मंदिर में कांग्रेस समर्थित पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने किंजल के साथ सात फेरे लिये। नये नवेले दुल्हे ने कहा कि वह हमेशा से महिला-पुरुष की समानता के हिमायती रहे हैं और वह पत्नी को बराबरी का दर्जा देगें। किंजल कानून की पढाई कर रही हैं।

शादी से जुड़ी रस्में शनिवार को हार्दिक के पैतृक स्थान वीरमगाम में हुईं जिसके बाद परिवार दिगसर गाँव चला गया जहां शादी संपन्न हुई। उनका परिवार हालाँकि शादी समारोह महेसाणा स्थित कडवा पटेल समुदाय के धार्मिक स्थान उमिया धाम में  आयोजित करना चाहता था। लेकिन कोर्ट में चल रहे एक मामले की वजह से हार्दिक पर महेसाणा में जाने की पाबंदी है।



शादी में पाटीदार आरक्षण आंदोलन  के किसी भी नेता को निमांण नहीं दिया गया था। दोनों तरफ के करीबी लोग ही शादी में शामिल हुए।

वार्ता
सुरेंद्रनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment