सिद्धू ने केसीआर और उनके परिवार की तुलना ‘‘अलीबाबा 40 चोर’’ से की

Last Updated 01 Dec 2018 10:23:48 AM IST

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को ’अलीबाबा 40 चोर’ जैसा बताया।




पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

सिद्धू ने राव, उनके मंत्री पुत्र के टी रमाराव और सांसद पुत्री कविता तथा दो अन्य रिश्तेदारों की ओर इशारा करते हुये कहा, ‘‘मैंने ‘अलीबाबा 40 चोर’ के बारे में सुना था। यह एक पुरानी कहानी है। यहां (तेलंगाना में) तो अलीबाबा और चार चोर हैं।’’    

कांग्रेस नेता ने यहां संवादाताओं से कहा कि केसीआर गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं।     

इस बीच, कांग्रेस के पूर्व सांसद और तेलंगाना में पार्टी के कार्यकारी प्रमुख मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव कभी भी मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण नहीं दे सकते क्योंकि यह कानूनी रूप से संभव नहीं है।     

उन्होंने कहा कि इसपर उन्हें लोगों को जवाब देना चाहिए कि वह कैसे मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण देंगे।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment