तमिलनाडु: चक्रवात ‘गाजा’ ने 11 लोगों की जान, गृह मंत्री बोले- दी जाएगी हर संभव सहायता

Last Updated 16 Nov 2018 02:50:32 PM IST

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु तट पार कर चुके भीषण चक्रवाती तूफान ‘गज’ ने 11 लोगों की जान ले ली।




‘गाजा’ ने ली 11 की जान, गृह मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

‘गज’ ने शुक्रवार तड़के नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तट पार किया जिससे भारी बारिश हुई और खासतौर से नागपट्टिनम में संचार तथा बिजली ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा।

सलेम में संवाददाताओं से बातचीत में पलानीस्वामी ने कहा कि युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया जाएगा और काम अब भी चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को सूचना मिली है कि अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।               

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें राहत के तौर पर एक लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गाजा से मत्स्यपालन क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।  

‘गज’ के नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तट पार करने पर तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। निचले इलाकों से 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया। चक्रवाती तूफान के कारण चली प्रचंड हवाओं से नागपट्टिनम और कराईकल जिलों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।     

कुडलूर और पुदुकोट्टई जैसे अन्य जिलों में भी चक्रवात से काफी नुकसान पहुंचा है।
  

राजनाथ ने हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार को आश्वासन दिया कि चक्रवात ‘गज’ से उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए उसे हर संभव मदद दी जायेगी। इस आपदा के कारण राज्य में अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।       

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव राजीव गाबा को ये निर्देश भी जारी किये कि तमिलनाडु में हालात पर नजर रखी जाए और राज्य प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता दी जाए।

सिंह ने ट्वीट करके कहा,‘‘ तमिलनाडु में चक्रवात प्रभावित इलाकों के हालात को लेकर मुख्यमंत्री के. पलानीसामी से बात की। उन्हें आस्त किया गया कि चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सभी प्रकार की मदद देगा। गृह सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे घटनाक्रमों पर नजर बनाए रखें और राज्य प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता मुहैया करायें। 

चक्रवाती तूफान ‘गज’ के कारण निचले इलाकों में रहने वाले 80 हजार लोगों को दूसरी जगह पहुंचाया गया है। यह तूफान नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तमिलनाडु तट से गुजरा है और इससे तटीय इलाकों में भारी वर्षा हो रही है।       

चकवाती तूफान में चल रही तेज हवाओं से नागापट्टिनम और कराईकल जिलों में हजारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये हैं। तूफान की वजह से अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।     

भाषा
सलेम/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment