उनका लक्ष्य बंगाल है तो हमारी नजर लाल किले पर : ममता

Last Updated 06 Mar 2018 06:40:01 AM IST

पश्चिम बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आज कहा कि अगर उसका लक्ष्य बंगाल है तो बंगाल का लक्ष्य ‘लालकिला’ है.


पश्चिम बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी (file photo)

सुश्री बनर्जी पुरूलिया के लिए कई परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर एक जनसभा को संबोधित कर रही  थीं. उन्होंने कहा, बंगाल किसी के सामने कभी झुका नहीं है. बंगाल ने हमेशा नेतृत्व प्रदान किया है. वे पहले हमारी बराबरी करें फिर हमसे बात करें. लोगों को एक दूसरे खिलाफ लड़वाना अपराध है. धार्मिक दंगें और लोगों को बांटने वाले काम को स्वीकार नहीं किया जा सकता. बंगाल कभी भी दंगे की राजनीति की स्वीकृति नहीं देता. हम चाहते हैं कि लोग तरक्की करें.

मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि उनका लक्ष्य बंगाल है. लेकिन हम कहते हैं कि हमारी नजर लालकिले पर है. चलो दिल्ली चलो.
उल्लेखनीय है कि  भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्वोत्तर में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद एलान किया है कि अब उनका लक्ष्य केरल और कर्नाटक है. इस पर  ही सुश्री बनर्जी की यह प्रतिक्रिया आयी है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment