पत्रकारों की हत्या के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार बन गई है भाजपा : बृंदा करात

Last Updated 05 Feb 2018 12:22:00 AM IST

माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने रविवार को कहा कि भाजपा के आईपीएफटी के साथ गठबंधन करने के बाद भाजपा पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या के लिए ‘‘परोक्ष’’ रूप से जिम्मेदार बन गई है क्योंकि आदिवासी पार्टी के सदस्यों ने पत्रकार की कथित रूप से हत्या की थी.


पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या (file photo)

एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ‘‘दिनरात’’ के पत्रकार भौमिक 28वीं की गत वर्ष 20 सितम्बर को तब पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी जब वह पटनी बाजार क्षेत्र के पास मंडई में ‘इंडीजेनस पीपुल्स प्रंट आफ त्रिपुरा' आईपीएफटी का आंदोलन कवर करने के लिए गए थे.

घटना के एक दिन बाद हिंसा की घटनाओं और भौमिक की हत्या के सिलसिले में आदिवासी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.

करात ने यहां से 30 किलोमीटर दूर पटनी बाजार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा अब हत्या में अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त हो गई है क्योंकि उसने आईपीएफटी के साथ एक गठबंधन कर लिया है जो कि भौमिक की हत्या के लिए जिम्मेदार थी.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment