बस नदी में गिरी, 36 की मौत

Last Updated 30 Jan 2018 06:20:13 AM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को लगभग 50 यात्रियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी लापता हैं.


पश्चिम बंगाल में बस नदी में गिरी, 36 की मौत.

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से ऐसा लगता है कि चालक ने बस से नियंतण्रखो दिया था. आठ घायलों को बहरामपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दौलताबाद पुलिस के अनुसार मालदा जा रही एक बस सुबह करीब छह बजे नलिनी बस्के पुल से भैरब नदी में गिर गई. घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों सहित बस यात्रियों के व्याकुल परिजनों की भीड़ जमा थी. पानी में डूबी बस को निकालने के लिए चार क्रेनें लगाई गई. 

क्रेनों से बस को नदी से निकाला गया. दो शव नदी में तैरते मिले. बाद में क्रेन की सहायता से बस को किनारे लाने के बाद बचाव दल को बस के अंदर 34 शव और मिले. मृतकों में दो बच्चे भी थे.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहरामपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने बचाव अभियान देर से शुरू करने का आरोप लगाकर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी. अग्निशमन की गाड़ी पर भी पथराव किया गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

ममता मौके पर पहुंचीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने अस्पताल जाकर चिकित्सकों से बात की और घायलों का हाल जाना. उन्होंने प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए मुआवजे की भी घोषणा की.

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment