हिमाचल में खिली धूप के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड

Last Updated 31 Dec 2017 03:19:16 PM IST

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में 2017 के आखिरी दिन रविवार को धूप खिली है, लेकिन कई स्थानों का तापमान हिमांक बिंदू के आसपास दर्ज किया गया है.


हिमाचल में खिली धूप के साथ ठंड (फाइल फोटो)

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "4 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है."

राज्य की राजधानी में खिली धूप, लेकिन साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ बर्फबारी के बीच वर्ष के अंतिम दिन का जश्न मनाने के लोगों के अरमान अधूरे रह जाएंगे.

इसी तरह कुफरी, नारकंडा, चैल, कसौली, धर्मशाला, डलहौजी और मनाली जैसे अन्य लोकप्रिय पयर्टन स्थलों में बिल्कुल भी बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी.

हालांकि, सोलांग घाटी और गुलाबा जैसे मनाली के पास के पहाड़ी स्थानों में एकत्रित बर्फ की चादर के बीच इन स्थानों पर लोग नव वर्ष का जश्न मनाने का लुत्फ उठा पाएंगे.



राज्य की राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि पर्यटन स्थल मनाली का तापमान शून्य से 0.6 डिग्री नीचे रहा.

लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलांग में रात का तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस कम, किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 1.6 डिग्री कम, डलहौजी में 4.7 डिग्री और धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment