छह महीने की सजा काटकर जेल से रिहा हुए कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस कर्णन

Last Updated 20 Dec 2017 01:13:51 PM IST

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन अदालत की अवमानना के मामले में 6 महीने की सजा पूरी होने के बाद आज जेल से रिहा हो गये.


जेल से रिहा हुए पूर्व जस्टिस कर्णन (फाइल फोटो)

हाई कोर्ट ने उन्हें मई में छह माह कारावास की सजा सुनायी थी.
     
पूर्व न्यायाधीश की पत्नी सरस्वती ने बताया कि कर्णन आज सुबह करीब 11 बजे प्रेसिडेंसी करेक्शनल होम से रिहा हुए.
     
चेन्नई से कोलकाता आयीं कर्णन की पत्नी और उनके बड़े पुत्र पूर्व न्यायाधीश के साथ थे.
     
पुलिस से करीब एक महीने तक बचते रहे कर्णन को 20 जून को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया था. उच्चतम न्यायालय ने नौ मई को उन्हें छह माह कारावास की सजा सुनायी थी.
     
कर्णन उच्च न्यायालय के एकमात्र ऐसे न्यायाधीश हैं जिन्हें कार्यरत रहने के दौरान सजा सुनाई गई.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment