बंबई हाई कोर्ट ने तेजपाल की याचिका खारिज की

Last Updated 20 Dec 2017 03:38:12 PM IST

बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरूण तेजपाल की उस याचिका को आज खारिज कर दिया..


हाई कोर्ट ने तेजपाल की याचिका खारिज की (फाइळ फोटो)

जिसमें उन्होंने एक पूर्व महिला सहयोगी द्वारा लगाए गए बलात्कार और अन्य आरोपों को खारिज करने का आग्रह किया था. न्यायमूर्ति नूतन सरदेसाई ने तेजपाल की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया. तेजपाल पर 2013 में गोवा में एक कार्यक्र म के दौरान एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है.
     
इस संबंध में विस्तृत आदेश आज दिन में पढ़े जाने की संभावना है.
     
मापुसा की जिला अदालत पहले ही तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 -ए (यौन उत्पीड़न), 376 (बलात्कार) और 376(2)(के) (महिला पर अधिकार या वर्चस्व की स्थिति में मौजूद पुरष द्वारा महिला के साथ बलात्कार) के तहत आरोप तय कर मुकदमा शुरू कर चुकी है.


     
बाद में अपराध शाखा ने इन आरोपों में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 341 (अनुचित नियंत्रण), 342 (बंधक बनाना), 376 (2) (एफ) (विास की स्थिति में मौजूद पुरष द्वारा महिला के साथ बलात्कार), 376 (सी) (बड़े पद पर मौजूद व्यक्ति द्वारा यौन संबंध बनाना) और 354 (महिला की शीलभंग करना) जोड़ीं.
     
उच्च न्यायालय में तेजपाल की ओर से पेश हुए वकील प्रमोद कुमार दुबे ने कहा,  जिस आदेश के तहत हमारी याचिका खारिज की गयी है, उसकी विस्तृत प्रति हमारे पास उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमें कोई जानकारी नहीं है कि किस आधार पर अर्जी रद्द हुई है. 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment