हार सामने देख ईवीएम के पीछे पड़ी कांग्रेस

Last Updated 12 Dec 2017 06:38:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्महत्या के खेल’ के रूप में कुख्यात प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल’ (ब्लू व्हेल चैलेंज) का नाम लेकर सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोला.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

मोदी ने पाटन में एक चुनावी सभा में कहा कि गुजरात चुनाव में हार सामने देख कर ईवीएम के ब्लूटूथ से जुड़ने का हल्ला मचाने वाली इस मुख्य विपक्षी पार्टी को 18 दिसम्बर (मतगणना के दिन) को ब्लू व्हेल का आखिरी एपिसोड (अंतिम चरण) देखने को मिलेगा.

पहले चरण में मतदान का एक घंटा नहीं बीता कि कांग्रेस ने ईवीएम-ईवीएम का रोना शुरू कर दिया. इसमें इसके बड़े-बड़े नेता शामिल थे. एक ने तो यह आरोप लगा दिया कि ईवीएम में ब्लूटूथ लगा है. इन्हें इतनी जानकारी नहीं कि इंटरनेट का कोई जुड़ाव नहीं होता. कांग्रेस हार सामने देख कर एक ही अकेले बेचारे ईवीएम के पीछे पड़ गई. इसे किसी भी ऑनलाइन उपकरण से जोड़ा ही नहीं जा सकता. अब इसे ब्लूटूथ दिखता है. मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस वालों अब ब्लूटूथ-ब्लूटूथ बोलना बंद करो.’

राहुल गांधी पर बोला हमला : मोदी ने राहुल गांधी पर भी चौतरफा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं और उनकी तरह धूप में नंगे पैर नहीं चले, इसलिए गरीब और गरीबी को नहीं समझ सकते. उन्होंने चार-पांच उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के गांधी के बार-बार के आरोपों पर ऐतराज जताते हुए इसे बड़ा झूठ बताया. मोदी ने कहा कि आजकल गुजरात में घूम रहे कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) को आलू के उत्पादन के बारे में पता नहीं वह जीरा और सौंफ में फर्क भी नहीं समझ सकते हैं.

अहमद पटेल को बनाया निशाना : उन्होंने कहा कि बनासकांठा की भयावह बाढ़ में जब जनता डूब रही थी तो केवल एक आदमी (कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल) के लिए बेंगलुरू की रिसार्ट में जमे कांग्रेस विधायक स्विमिंग पुल में डुबकी लगा रहे थे. पर प्रजा के सुख-दुख में साथ रहने वाली भाजपा के लोग सहायता कार्य में जुटे थे इसीलिए राज्य के एक-एक आदमी के दिल में कमल है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment