गुजरात चुनाव : मोदी दो नवंबर को एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, राहुल दक्षिण गुजरात के दौरे पर

Last Updated 01 Nov 2017 03:38:36 AM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं का अगले चार दिन में राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

मोदी दो नवंबर को गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर के रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोदी ने गत सप्ताह चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले अपने गृह राज्य में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया था.

बोचासनवासी श्री अक्षरपुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने मोदी के दौरे की घोषणा की है.

राहुल गांधी दक्षिण गुजरात के लिए पार्टी के तीन दिवसीय प्रचार की शुरआत कल से करेंगे जबकि भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले शाह चार और नौ नवंबर के बीच अलग-अलग जिलों के भाजपा नेताओं के साथ बैठकें करेंगे.

गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.

प्रदेश कांग्रेस ने गांधी के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आज एक विज्ञप्ति जारी की.

विज्ञप्ति के अनुसार, गांधी कांग्रेस की  नवसर्जन गुजरात यात्रा  के हिस्से के तौर पर एक से तीन नवंबर तक दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल कई गांवों और शहरों का दौरा करेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment