गुजरात में एक रसायन गोदाम में भीषण आग लगी,एक की मौत, 7 घायल

Last Updated 29 Oct 2017 12:52:20 AM IST

गुजरात में अहमदाबाद के नारोल इलाके में एक रसायन गोदाम में भीषण आग लग जाने से कम से कम एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी और अग्निशमन विभाग के सात कर्मी झुलस गये.


गुजरात में अहमदाबाद के नारोल इलाके में एक रसायन गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी.

दानिलिमदा के पुलिस निरीक्षक आर के अमीन ने कहा, एक रसायन गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की जान चली गयी. गोदाम में सोल्वेंट और थिनर रखे थे. हम अब तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए हैं क्योंकि वह इतना जल चुका है कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.   

उन्होंने कहा, अग्निशमन विभाग के कुछ कर्मी भी घायल हो गये. हम आग की वजह जानने के लिए जांच कर रहे हैं.  
अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमनअधिकारी एम एफ दस्तूर ने बताया कि अठारह दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में करीब पांच घंटे लगे.
उन्होंने कहा, आग बुझाने के दौरान हमारे सात कर्मी झुलस गये. उनमें से दो अब भी अस्पताल में हैं.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment