जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती में लगी आग

Last Updated 29 Oct 2017 01:31:16 AM IST

जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती में आग लगने से शनिवार को एक बड़ी झोंपड़ी को नुकसान पहुंचा. इस बस्ती में सैकड़ों रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं.


जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती में लगी आग (फाइल फोटो)

दमकल एवं आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा समय पर की गई कार्वाई से कई लोगों की जान और संपत्ति को बचा लिया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में नरवाल बाइपास में झोंपड़ी के भीतर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी.

उन्होंने बताया कि विभाग ने अपने कर्मचारियों और मशीनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा और आग पर काबू पाया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि घटना में कई परिवार बच गए लेकिन उनका सामान नष्ट हो गया.
उन्होंने बताया कि दर्जनों झोंपड़ियों में आग लगने का खतरा था लेकिन समय पर की गई कार्वाई से जान-माल को नुकसान होने से रोक दिया गया.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment