महाराष्ट्र में पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ उद्धव

Last Updated 12 Oct 2017 12:45:47 AM IST

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध के विचार को बुधवार को अस्वीकार कर दिया.


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

उनकी पार्टी के नेता और राज्य के मंत्री रामदास कदम ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पटाखों पर प्रतिबंध की मांग की थी. इसके एक दिन बाद शिवसेना प्रमुख ने इस विचार को अस्वीकृत किया.

हिन्दू त्योहार के दौरान समारोहों पर नियंत्रण किये जाने की निंदा करते हुए नजर आये उद्धव ने कहा, अभी तक बस यही चीज नहीं कही है कि पंचाग फाड़ दो क्योंकि त्योहार छल-कपट हैं. आखिरकार त्योहार अपनी चमक खो चुके है. 

कदम ने मंगलवार को मंत्रालय में स्कूली बच्चों को पर्यावरण के अनुकूल दीवाली मनाये जाने की शपथ दिलाते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उच्चतम न्यायालय के निर्णय की राह पर चलते हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से राज्य में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की थी.

कदम ने बयान से मुकरते हुए कहा कि शिवसेना हिन्दू भावनाओं के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का समर्थन नहीं करेंगी.

उन्हें अपने बयान के लिए पार्टी के अपने सहयोगी संजय राउत और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से आलोचना का सामना करना पड़ा था.

कदम ने कहा, मैंने यह कभी नहीं कहा कि राज्य सरकार प्रतिबंध के बारे में विचार कर रही है. 

उन्होंने कहा, मैंने यह कहा था कि यह मुद्दा संवेदनशील है और यदि प्रतिबंध लगाना पड़ा तो इस पर उद्धव ठाकरे तथा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस विचार करेंगे और नीतिगत निर्णय लेंगे.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment