बर्ड फ्लू रोकने के लिए ओडिशा में 31,175 पक्षी मारे गए

Last Updated 14 Jan 2012 11:06:59 PM IST

ओडिशा में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पक्षियों को मारने का अभियान अब पूरा हो गया है.




ओडिशा के खुर्दा जिले के केरांगा इलाके में कम से कम 31,175 पक्षियों को मारने के बाद उन्हें मारने का सिलसिला शनिवार 14 जनवरी को समाप्त हो गया.

लेकिन दूसरी ओर से कौवों के मरने की सूचनाएं आ रही हैं.

मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास विभाग के एक अधिकारी आलोक दास ने भुवनेश्वर में बताया कि केरांगा इलाके में तीन किलोमीटर के दायरे में पिछले तीन दिनों से चल रहा पक्षियों को मारने का अभियान शनिवार समाप्त हो गया. अगर फिर से कोई मामला मिलता है तो अभियान को दोबारा चलाया जाएगा.

केन्द्र के निर्देशों के बाद केरांगा इलाके में पक्षियों को मारने का काम 12 जनवरी को शुरू किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment