अमित शाह ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस से पहले घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की

Last Updated 04 Aug 2025 07:42:05 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सभी नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक निर्दिष्ट पोर्टल पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने की अपील की।


हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने देश के लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान अब हर व्यक्ति से जुड़ गया है और इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी ‘हरघरतिरंगा डॉट कॉम’ पर अपलोड करें।’’

‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान में हुई थी जिसके तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment