Delhi Crime: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में झगड़े के बाद तीन किशोरों ने की एक व्यक्ति की चाकू से हमला कर हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में झगड़े के बाद तीन नाबालिगों ने 39 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() |
‘‘पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे जनता कॉलोनी में हुई और इस मामले में आरोपी किशोरों को हिरासत में ले लिया गया है।
‘‘एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वेलकम थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे पता चला कि हमले में घायल मुस्तकीन को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘‘अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने मुस्तकीन को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की पहचान करने एवं उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं।
‘‘अधिकारी ने कहा, ‘‘इन टीम ने बाद में वेलकम इलाके के रहने वाले तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया। उनके पास से अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।’’
‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपियों का मुस्तकीन से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि विवाद की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
| Tweet![]() |